किशनगंज, जुलाई 17 -- किशनगंज, संवाददाता। सोशल साइट पर युवती के साथ दोस्ती करने और काम दिलाने का झांसा देकर किशनगंज लाकर दुष्कर्म करने का एक मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। मामले में किशनगंज सदर थाना में युवती के बयान पर केस दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी। जिले के पोठिया थाना क्षेत्र निवासी युवती का परिवार यूपी में रहता था। इसी दौरान युवती की दोस्ती यूपी के एक युवक के साथ हो गई। जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई। चार दिन पूर्व आरोपी युवक युवती को किशनगंज ले आया और एक होटल में रहने लगा। होटल में दिये पहचान पत्र में आरोपी युवक का नाम कुछ और देखकर युवती चौंक उठी। युवती ने जब इस संबंध में पूछताछ की तो आरोपी युवक ने उसकी पिटाई कर दी और जबरन युवती के साथ दुष्कर्म किया। मंगलवार को आरोपी युवक ने पीड़ित युवती के परिजनों को पीड़िता को छोड़ने के ऐवज ...