मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा ने आरोप लगाया कि एक युवक ने विद्यालय से उसका मोबाइल फोन नंबर प्राप्त कर लिया और उसे लगातार अश्लील मैसेज भेजना और कॉल करना शुरू कर दिया। उसने नंबर ब्लॉक किया तो नए-नए नंबरों से कॉल कर धमकी दे रहा है कि वह उसकी कहीं भी शादी नहीं होने देगा और उसने ही कहीं अन्य शादी की तो उसे तेजाब से जला देगा। युवती ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...