किशनगंज, जनवरी 17 -- किशनगंज। जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में युवती के बयान पर 13 जनवरी को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी युवक थाना क्षेत्र में युवती के पड़ोस में रहता था। पड़ोस में रहने के कारण आरोपी युवक से जान पहचान हुई। इसके बाद फोन पर बात होने लगी। इस दौरान आरोपी युवक युवती से शादी करने की बात कहने लगा। आरोपी युवक 9 दिसंबर को अचानक पीड़ित युवती के घर पर आ गया और घर के पास ले जाकर शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती को बहला-फुसलाकर घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद उसने शादी का वादा किया और कहा की शादी कर लेंगे। बाद में आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया और युवती से शादी...