रामपुर, नवम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासी युवती ने अपने मंगेतर पर शारीरिक शोषण और दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। चार दिन पूर्व एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व उसका रिश्ता थाना केमरी के एक गांव निवासी युवक से तय हुआ था। आरोप है कि युवक अक्सर अकेलेपन का फायदा उठाकर घर पर आता था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। युवती का आरोप है कि आरोपी उसे शॉपिंग के बहाने कई बार रामपुर के होटलों में भी ले गया, जहां उसका शारीरिक शोषण किया गया। जब युवती और उसके परिजनों ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो सुहैल और उसके परिजनों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता का कहना है कि रिश्ता टूटने के बाद आरोपी ने उसे धमकी भी दी कि यदि उसने पुलिस मे...