कौशाम्बी, जून 27 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के अढ़ौली गांव में गुरुवार की शाम एक सिरफिरी युवती ने बुजुर्ग के ऊपर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। इससे उन्हें शरीर पर तीन जगह गंभीर चोटें आई हैं। बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम फतेहपुर भेजी गई है। अढ़ौली निवासी 76 वर्षीय शिव सिंह पुत्र स्व. रामखेलावन उर्फ लल्लन सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम वह अपने घर पर बैठे थे। तभी जींस, टी-शर्ट पहने हुए एक युवती आई और अनावश्यक बातचीत करने लगी। थोड़ी सी तीखी वार्ता शुरू होते ही उसने चाकू निकालकर हमला कर दिया। युवती ने बुजुर्ग के सिर, बांए कंधे और पेट पर ताबड़तोड़ तीन वार किए। इससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े। चीख-पुकार पर जब तक परिवार वाले व ग्रामीण पहुंचे, तब तक युवती फरार हो गई। कु...