लखनऊ, दिसम्बर 8 -- गोसाईंगंज के जलौंदी नगर निवासी आरती (21) ने कमरे में छत में लगे कुंडे से लटक कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह के मुताबिक मृतका के पिता पप्पू यादव ने बताया उनकी बेटी आरती तनाव से ग्रस्त थी। युवती का इलाज भी चल रहा था । बीमारी के चलते ही बेटी की पढ़ाई बंद हो गई। सोमवार सुबह आरती परिजनों के साथ धूप में बैठी थी। जबकि उसकी माँ मालती देवी मंदिर गई हुई थी। इसी बीच आरती उठी और कमरे में चली गई। कुछ देर बाद उसकी मां मंदिर से लौटकर आई और कमरे की तरफ गई। बेटी का शव देख उनके होश उड़ गए। चीख पुकार सुनकर परिजन भी वहां पहुंच गए। मृतका तीन भाइयों में अकेली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...