मिर्जापुर, मार्च 3 -- राजगढ़। क्षेत्र के अलग अलग गांवों के एक युवती और एक किशोर ने रविवार की रात घर में रखा कीट नाशक पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का गांव के ही एक लड़के से कुछ दिनों से फोन पर बातचीत चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर युवती की मां उसे डांट फटकार लगा दी। जिससे नाराज होकर युवती ने रविवार की रात घर में रखा कीटनाशक दवा पी लिया। उल्टी दस्त होने पर युवती ने घर वालो को कीटनाशक पीने की बात बताई। तब परिजनों ने आनन फानन में एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। वहीं दूसरी घटना में पढ़ाई न करने पर परिजानो ने किशोर को डांट फटकार लगाई गई। इससे क्षुब्ध होकर किशोर ने घर मे ...