हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 27 -- यूपी के आगरा में जमीन पर कब्जे के विवाद में गुरुवार को पुलिस की पूछताछ के दौरान ही चौकी में एक युवती ने आत्मदाह का प्रयास किया। दरोगा ने उसे पेट्रोल डालते देखा तो उससे भरी बोतल छीन ली, जिससे घटना बच गई। इसका वीडियो वायरल हो गया है। सूचना पर पहुंचे सीओ गोवर्धन ने मामला शांत कराकर दोनों पक्ष के लोगों को पाबंद करने और विवादित जमीन की 145 की कार्रवाई करने को कहा है। सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गांव नगला आशा निवासी नेमसिंह, गोविंद, किशन सिंह तीन भाई हैं। वर्ष-2023 में नेमसिंह ने अपने हिस्से की जमीन पड़ोसी गांव के सत्यवीर सिंह को बेची थी। इसके बाद कब्जा देने का दूसरा भाई गोविंद विरोध कर रहा रहा था। गुरुवार को सत्यवीर खेत पर ट्रैक्टर से जुतवाने गया, तभी गोविंद ने फिर विरोध किया और दोनों पक्षों में कहा...