बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- ग्रामीणों व परिजनों ने हरनौत थाना में किया हंगामा डीएसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर को दिया जांच का जिम्मा हरनौत, निज संवाददाता। चेरो ओपी क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा युवती ने पुलिसकर्मी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। घटना सोमवार को करीब 11 बजे दिन में हुई। इसके बाद ग्रामीण व परिजन हरनौत थाना पहुंचकर हंगामा करने लगे। अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया। पीड़िता से आवेदन लिया गया है। छेड़खानी का आरोप चेरो ओपी में तैनात सिपाही चंदन कुमार पर लगाया गया है। डीएसपी ने घटना की जांच का जिम्मा सर्किल इंस्पेक्टर को सौंपा है। पीड़िता की मानें तो वह अपनी बहन और दो सहेलियों के साथ हरनौत बाजार के निजी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गयी थी। कार्यक्रम देखने के बाद सभी पैदल ही वापस घर लौट रही थी। पुराने पेट्रोप पंप...