अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जवां थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती ने गांव के ही पिता-पुत्र पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम को मारपीट बता रही है। बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एक गांव निवासी युवती ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि दो दिन पहले गांव के ही पिता-पुत्र ने सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट कर दी। जिससे शरीर पर चोट आ गई। घटना के बाद वह थाने पहंुची तो पुलिस ने अनसुना कर दिया। उधर पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। दुष्कर्म जैसी कोई बात सामने नहीं आई। इस संबंध में एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...