बागपत, सितम्बर 16 -- क्षेत्र के एक गांव में युवक के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई युवती ने परिजनों की पिटाई से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन युवती को दिल्ली अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। क्षैत्र के एक गांव के युवक का पडोस में ही रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। सोमवार रात युवक दीवार फांदकर युवती के घर पहुंचा। दोनों कमरे में रंगरेलियां मना रहे थे तभी अचानक परिजन जाग गए और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। मौका पाकर युवक वहां से भाग निकला, जबकि आक्रोशित परिजनों ने युवती की पिटाई कर दी। पिटाई से क्षुब्ध होकर युवती ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे त...