बहराइच, दिसम्बर 29 -- बहराइच, संवाददाता । मामूली विवाद में शराब के नशे में धुत्त युवक की ओर से पत्नी की बेरहमी से पिटाई मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर धाराओं में वृद्धि हो सकती है। युवती की बांई आंख पर काफी चोट है। दरगाह थाने के मंसूरगंज निवासी तौहिद सालारगंज में किराए का मकान लेकर रह रहा है। रविवार को उसकी पत्नी मरजीना अपनी जेठानी के यहां आई थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त उसका पति तौहिद पहुंचा। उसे किराए के मकान में लाकर उसकी लात मुक्के से बेरहमी से पिटाई कर दी। एक मुक्का मरजीना की बांई आंख के नीचे मार दिए जाने से उसकी आंख प्रभावित हो गई है। आसपास की महिलाओं ने घायल मरजीना को थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़िता मरजीना की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत तौही...