नोएडा, दिसम्बर 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। युवती ने निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर प्राधिकरण के कर्मचारी से करीब सवा करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ित पर जब और रकम निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा, तब उसे ठगी की जानकारी हुई। कर्मचारी की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक तथाकथित युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाने में दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा निवासी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि करीब एक साल पहले उनके व्हाट्सऐप नंबर पर युवती दिव्या शर्मा ने मैसेज किया। वह कई दिनों तक सामान्य बातें करती रही। कुछ समय बाद दिव्या ने खुद को कारोबारी बताया और एक नामी कंपनी की मालकिन होने का दावा किया। उसने अपनी कंपनी का पता पश्चिमी मुंबई के दादर का दिया। बातचीत के दौरान दिव्या ने ब्रजपाल से कहा कि वह निवेश कर हर महीने लाखों रुपये कमा रही है। ऐसा करके कोई भी मु...