मुरादाबाद, मई 3 -- मझोला थाना के लाइनपार क्षेत्र निवासी युवती ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर एक युवक और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की। युवती ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि उसका रिश्ता हो चुका है। आगामी 17 मई को उसकी शादी होनी तय है। घर में शादी की तैयारी चल रही है। युवती ने आरोप लगाया कि एकता कालोनी निवासी एक युवक उसे कॉल करके लगातार शादी के लिए दबाव बना रहा था। धमकी दी कि उससे शादी नही की तो भाईयों को जान से मार दूंगा। पीड़िता के अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे वह घर से टेलर के यहां जा रही थी। आरोप लगाया कि उसी समय आरोपी युवक और तीन अन्य लोगों ने घेर लिया। नशा सुघां कर आरोपी उसे अचेत करके रजिस्ट्री ऑफिस पर ले गए। पीड़िता के अनुसार वहां आरोपी युवक, उसके पिता, भाई, मां और बहन ने शादी के लिए दबाव बनाया। पीड़ित...