रुद्रपुर, मई 18 -- काशीपुर, संवाददाता। युवती ने उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी पर केस वापस लेने के लिए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर सौंपी।बताया कि नैनीताल सीजेएम कोर्ट में उसका एक 376 का मुकदमा विचाराधीन है। जिसका आरोपी अरुण कुमार है। बीती 2 मार्च को अरुण कुमार और उसके तीन दोस्त उसके घर में घुस आए और केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे। जब उसने इसके लिए मना किया, तो उन लोगों ने जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाकर मारपीट शुरू कर दी और उसके दो मोबाइल उससे छीन लिए। मोबाइल में अरुण कुमार के खिलाफ सबूत थे। वही उसके तीन दोस्तों ने उसका मुंह बंद कर दिया। जिससे कि वह बाहर किसी से चिल्लाकर मदद ना मांग सक...