बदायूं, अक्टूबर 2 -- बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी एक व्यक्ति की पिछले दिनों इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बुधवार को मृतक की पुत्री ने अपने ताऊ सहित परिवार के तीन लोगों पर पिता को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव खेड़ादास निवासी सोनी रानी पत्नी विपिन कुमार सिंह उर्फ रामू ठाकुर पुत्री नरेशपाल सिंह ने कोर्ट में दिए प्रार्थना में कहा कि नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी सुरेंद्र पाल सिंह और उनके लड़कों ने पिछले दिनों उनके पिता नरेशपाल सिंह को धीमा जहर देकर और शराब पिलाकर योजना के तहत उनकी हत्या कर दी और उसके पिता नरेश पाल सिंह की लाश को उसके और उसकी की मां को सूचना दिये बिना जला दिया। अगले दिन अन्य लोगों से सूचना मिलने पर वह और उसकी मां घर...