मिर्जापुर, फरवरी 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कछवां थाना क्षेत्र के एक प्राईवेट अस्पताल में शनिवार की रात युवती का उपचार कर रहे डाक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगा है। आरोप के बाद पीड़िता के परिजनों व डाक्टर के बीच मारपीट हो गई। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ है हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। कछवां थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति किसी जिले में होमगार्ड विभाग में तैनात है। उनकी 18 वर्षीय पुत्री का इलाज वाराणसी से चल रहा है। शनिवार की रात पुत्री की हालत खराब होने पर उनके परिजन कछवां स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां युवती ने बताया कि उसके पेट व छाती में दर्द है। जिस पर डाक्टर व दो महिला नर्स ने बीमार युवती का उपचार करना शुरु किया। उसी दौरा...