मधुबनी, अप्रैल 2 -- घोघरडीहा,निसं। फुलपरास थाना के गोरगामा गांव में सोमवार को एक युवती ने कीटनाशक दवा खा लिया। उसकी अचानक हालत बिगड़ते देख परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में भर्ती कराया। जहां चिकत्सिक ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन मृतक के नाना घोघरडीहा के नौवा बाखर निवास मो इसुफ़ ने गंभीर हालत देखते हुए उसे नौवाबाखर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक की शादी गांव में ही हुआ था। सोमवार को पर्व मनाने के बाद घर के लोग खाना खाकर एक दूसरे से मिलने के लिए गया था। इस बीच युवती ने घर में अकेला देख घर में रखे कीटनाशक को निगल लिया। कुछ देर में घर लौटने पर मृतक की हालात देख परिजन के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार फु...