बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। युवती के खुदकुशी की कोशिश करने के बाद प्रेमी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। दोनों सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले एक ही जाति के 28 वर्षीय युवक और 25 वर्षीय युवती के बीच कई साल से प्रेम संबंध थे। युवती के घरवाले रिश्ते का विरोध करते थे। इसके चलते मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे युवती ने घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की लेकिन परिवार वालों ने उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। - आरोप लगने के बाद युवक ने दी जान युवती के खुदकुशी की कोशिश करने के बाद उसके परिवार वालों ने प्रेमी पर उसे फोन करके परेशान करने का आरोप लगाया। कहा कि इसकी वजह से ही उनकी बेटी ने जान देने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने युवक से भाई से पूछताछ शुरू की। इसी बीच युवक ने कैंट क्षेत्र म...