बरेली, जनवरी 16 -- शाही। जबरन शादी की कोशिश पर युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली और परिवार वालों ने गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर साक्ष्य मिटा दिए। इस मामले में पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर युवती के माता-पिता और तीन भाइयों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। शाही क्षेत्र के गांव में रहने वाली 19 वर्षीय बेटी युवती की मंगलवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिवार वालों ने बुधवार तड़के शव का अंतिम संस्कार करके अस्थियां व राख समेत सभी अवशेष गायब कर दिए। इसके बाद गांव में हॉररकिलिंग की चर्चा शुरू हो गई तो गुरुवार को सीओ मीरगंज अजय कुमार व थाना प्रभारी राजेश कुमार बैसला फोर्स के साथ गांव पहुंचे। मगर युवती के परिजन इसकी भनक लगते ही घर से फरार हो गए। पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की और श्मशान भूम...