बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- युवती ने किया प्रेम विवाह, लगायी सुरक्षा की गुहार एसपी से की ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की मांग बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक युवती ने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया है। इधर, उसके परिजनों ने प्रेमी व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा करा दिया। शुक्रवार को युवती ने एसपी का आवेदन देकर ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने और सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगायी है। बिन्द थाना क्षेत्र के मदनचक गांव निवासी स्वीटी कुमारी का कहना है कि वह बालिग है। अपनी मर्जी से घर छोड़कर रघुवंश सिंह के साथ मध्यप्रदेश चली गयी थी। वहां दोनों ने पहले मंदिर में की। फिर सांख्यिकी विभाग से विवाह रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र भी लिया है। इसके बाद पता चला कि पिता ने उसके पति व माता-पिता के खिलाफ केस कराया है। वह शादी क...