नोएडा, अगस्त 15 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 स्थित एक आईटी कंपनी में काम करने वाली युवती ने कंपनी प्रबंधन पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर प्रबंधक द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 22 मई को कंपनी में नियुक्ति प्राप्त की थी। वहां पर कार्य करते हुए एक माह बीता था। तभी कंपनी के प्रबंधक ने दुर्व्यव्यवहार करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने पीड़िता के साथ यौन शोषण किया। आरोपी ने नौकरी के बदले गलत काम करने के लिए दबाव बनाया। पीड़िता द्वारा जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद लगातार कंपनी में पीड़िता को मानसिक रूप प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता ने इसके बाद एचआर प्रबंधक से ...