नोएडा, फरवरी 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर निवासी युवती ने ऑटो चालक और उसके साथी पर लूटपाट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ छीना झपटी की। पीड़िता ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान पीड़िता को पैर में चोट भी आई। युवती ने पुलिस घटना की शिकायत से की थी। पुलिस ने घटना के दस दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। काव्या सिंह ने पुलिस से शिकायत की कि एक फरवरी को उसने परी चौक मेट्रो स्टेशन से अपनी सोसाइटी के लिए 150 रुपये में ऑटो बुक किया था। पीड़िता का आरोप है कि ऑटो चालक ने परी चौक से अपने साथी को उसमें बैठा लिया। इसके बाद वह चूहड़पुर अंडरपास के समीप पहुंचे तो ऑटो को गलत रास्ते पर ले जाने लगे। युवती ने गलत रास्ते पर जाने के लिए टोका तो उन्होंने कहा कि ऑटो में सीएनजी भरवानी ह...