देवरिया, अगस्त 11 -- देवरिया। निज संवाददाता महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को अगवा करने की आरोपित युवती और उसके पिता समेत चार अपहर्ताओं को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासिनी युवती ने किशोरी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। उसकी शादी कराने के लिए बहकाया और पिता के साथ मिलकर अगवा कर लिया। महुआडीह थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से एक किशोरी 6 अगस्त को गायब हो गई। किशोरी के करीबियों ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल वर्धमान जनपद के हीरापुर थाना क्षेत्र स्थित सांता आठ नंबर बस्ती बर्नपुर निवासिनी नरगिस खातून से वह इंस्टाग्राम से जुड़ी ...