लखनऊ, दिसम्बर 5 -- टेलीग्राम ऐप पर हुई दोस्ती सैन्यकर्मी के लिए महंगी साबित हुई। दोस्ती के नाम पर नजदीकी बढ़ाने के बाद युवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया और अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया। उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। लाखों रुपये ट्रांसफर करवाए गए और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया गया। इतना ही नहीं, आरोपी उसे फंसाने के लिए सादे कागज पर झूठा बयान लिखवाकर जबरन हस्ताक्षर भी कराते रहे। पुलिस ने मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित केशव देव, निवासी बैकुंठ धाम, पावन धाम कॉलोनी, शमशाबाद रोड, आगरा, 509 आर्मी बेस वर्कशॉप में केंद्रीय कर्मचारी हैं। उन्होंने पीजीआई कोतवाली पुलिस को बताया कि करीब तीन माह पहले उनकी मुलाकात टेलीग्राम ऐप के माध्यम से तेलीबाग निवासी नैन्सी शर्मा से हुई थी। धीरे-ध...