सिद्धार्थ, जनवरी 24 -- सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के महदेवा कुर्मी गांव की रहने वाली एक युवती ने अपने ही मां-बाप व बड़े पिता के पुत्र पर मारपीट करने का केस दर्ज करया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। रिंकी पुत्री ओमप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे घर से निकाल दिया गया है। वह सिवान में रह रही है। गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे अलीगढ़वा बाजार गई थी जहां उसके पिता ओमप्रकाश, मां किशलावती व बड़े पिता के बेटे दिलीप यादव पुत्र दयानंद ने बाल पकड़ कर उसे खूब मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ धारा 74, 115 (2), 325, 351(3) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...