मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का पड़ोसी गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को इसका पता चलने पर उन्होंने दोनों के मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी लेकिन दोनों एक दूसरे से चोरी छिपे मिलते रहे। शुक्रवार की दोपहर युवती परिजनों से छिपकर घर से चली गई और गांव के पास एक जंगल में पहुंचकर एक युवक की मदद से डायल 112 पुलिस को बुला लिया। पुलिस दोनों को कोतवाली लेकर पहुंच गई। जहां पर युवती ने अपने ही परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे जान का खतरा बताते हुए मदद की गुहार लगाई है। मामला ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग के एक गांव का है। जहां युवती का दूसरी बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते परिजनों ने दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी थी। युवती के कोतवाली पहुंचने पर माम...