मुरादाबाद, मई 3 -- क्षेत्र के गांव में एक युवती दूसरे समुदाय के युवक के साथ फरार हो गयी। युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर युवती को बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव निवासी 21 वर्षीय युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही युवक से काफी समय से चल रहा था। परिजनों को इस बात का दो माह पूर्व ही पता लग गया था। उसके बाद से ही युवती पर पाबंदी लगा दी गयी लेकिन वह मौका पाकर मिलते रहे। युवक के दूसरा समुदाय का होने के कारण भी युवती के परिजन परेशान थे इसलिए युवती का रिश्ता भी तय कर दिया था। देर रात को किसी समय अचानक दोनों गायब हो गए तलाश करने के बाद युवती के परिजनों ने छजलैट थाने में तहरीर दी है, देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है, बताया की एक अन्य युवक पर भी शक किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया की ...