प्रयागराज, फरवरी 18 -- सोशल मीडिया पर युवती को होटल का रिव्यू देना महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने युवती के यूपीआई खाते से 85 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुट्ठीगंज निवासी अंजली यादव ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि 31 जनवरी को टेलीग्राम पर होटल के रिव्यू के लिए एक मैसेज आया। इसमें रिव्यू देने पर रुपये मिलने की बात कही गई थी। इस पर उन्होंने अपने यूपीआई खाते की डिटेल दी। थोड़ी ही देर में चार बार में 85 हजार रुपये खाते से निकाल लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...