गंगापार, जुलाई 7 -- एक युवक का युवती के साथ होटल में शादी का झांसा देकर अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। नवाबगंज पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र की एक युवती ने नवाबगंज पुलिस को तहरीर देकर रिश्ते में मामा लगने वाले व्यक्ति के ऊपर बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाकर कई बार घुमाने ले जाने और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। तहरीर के मुताबिक युवक ने शादी की बात अपने और युवती के परिवार से किया। युवक के परिजन युवती के घर जाकर मुंह दिखाई की रस्म भी पूरी किए। उसके बाद युवक ने 24 और 31 दिसंबर 2024 को युवती को एक होटल में मिलने को बुलाया। यहां युवक शादी का झांसा देकर अश्लील हरकत करने लगा। युवती के रोकने के बावजूद युवक बार-बार शादी की बात करते हुए अश्लील हरकत करता रहा। मोबाइल द्वारा अश्लील बातें भी करता रहा...