मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती कह रही है कि उसे एक लड़के से प्यार हो गया। उसने उसे दो-तीन बार बताया, लेकिन लड़का मान नहीं रहा था। तब लड़की ने उस लड़के की मांग में सिंदूर डाल दिया। वायरल वीडियो में किसी सोशल मीडिया वालों के इंटरव्यू में युवती के साथ एक युवक भी खड़ा दिखाई दे रहा है। इसमें युवती दावा कर रही है कि वह सिटी पार्क में गार्ड का ड्यूटी करती थी। एक युवक वहां बार-बार वीडियो शूट करने के लिए आता था। इसी क्रम में उसे उस युवक से प्यार हो गया। तब दो-तीन बार उसे बताया, पर वह नहीं माना। इसके बाद उसने युवक की मांग में सिंदूर डाल दिया। हालांकि युवती के पार्क में गार्ड होने की पुष्टि नहीं हुई है। हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ...