बुलंदशहर, फरवरी 27 -- नगर क्षेत्र की एक युवती को हापुड़ के युवक ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। युवती अपने घर से किसी काम से निकली थी। पीड़ित पिता ने आरोपी युवक पर गिरोह बनाकर लड़कियों को फंसाकर ले जाने का आरोप लगाया है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में चांदपुर रोड स्थित एक मोहल्ला निवासी पीड़ित पिता ने तहरीर देकर बताया कि 26 फरवरी की सुबह उसकी 19वर्षीय पुत्री घर से किसी काम से निकली थी। देर तक उसके घर न लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। पुत्री का मोबाइल फोन घर पर ही मिला। खेाजबीन के दौरान जानकारी मिली कि उनकी पुत्री को हापुड़ के थाना पिलखुवा के गांव लाखन निवासी आशीष बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी आशीष के खिलाफ थाना पिलखुवा में दुष्कर्म एवं पॉस्को एक्ट में मुकदमा भी दर्...