सीतापुर, जून 22 -- रामपुर मथुरा, संवाददाता। घर से महज 50 मीटर दूर मक्का के खेत से बरामद युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तथा गांव में आम चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए युवती के पिता समेत परिवारीजनों और मस्जिद के मौलवी को बुलाया है। एसपी द्वारा मामले के खुलासे हेतु स्पेशल टीम का गठन किया है। टीम के अधिकारी गांव गलियों की खाक छान कर युवती की हत्या से जुड़ी कड़ियां जोड़ने में दिनभर जांच करते रहे। पूछताछ के लिए बुलाए गए युवती के परिजनों से एसटीएफ के अधिकारी अलग-अलग पूछताछ करते देखे गए। घटना स्थल पर देर शाम पुलिस कप्तान के अलावा सुबह अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह थाने पहुंचे, जिन्होंने हत्या से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर युवती के परिजनों से पूछताछ की। घर से ज 50 मीटर की दूरी पर हत्या किए जाने की बात किसी के गले नहीं...