लखनऊ, नवम्बर 19 -- चिनहट क्षेत्र में युवती के पड़ोसी के रिश्तेदार ने साथियों संग उसे रास्ते से अगवा करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती की कनपटी पर पिस्टल सटा छेड़खानी की। आरोप है कि पीड़िता को गैंगरेप कर जान से मारने की भी धमकी दी गई। उसने शिकायत की तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज कराया है। चिनहट थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने बताया कि पडोस में विकास तिवारी का मकान हैं। आरोप है कि विकास तिवारी का गोंडा के करनैलगंज के दुबई चकरोड पारसपुर निवासी रिश्तेदार शिवम दुबे अक्सर आता जाता रहता है। युवती के मुताबिक 21 अगस्त को शिवम ने उसे फोन कर अश्लील बातें कहते हुए अगवा करने की धमकी दी। वह रात करीब 11 बजे मटियारी से घर जा रही थी। तभी शिवम अपने दो अन्य साथियों संग काले रंग की बिना नंबर क...