मुजफ्फर नगर, मई 4 -- कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा में एक युवती को गांव में रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी दी है। मिली धमकी के बाद से परिजनों में दहशत बनी है। परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी युवक के विरूद्व तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव शेखपुरा निवासी एक व्यक्ति रविवार को अपनी बेटी के साथ कोतवाली पहुंचा। पुलिस को बताया कि गांव निवासी एक युवक ने उसकी बेटी की अश्लील फोटो खीच कर मोबाइल में कैद कर ली। युवक पिछले दिनों से बेटी को फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीडित ने आरोपी युवक के विरूद्व कार्रवाई को लेकर तहरीर दी है।दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...