औरैया, जनवरी 15 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। परिजनों ने पहले ग्रामीण स्तर पर तलाश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा। काफी प्रयासों के बाद भी जब युवती नहीं मिली तो पिता कोतवाली पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती की बरामदगी के लिए प्रयास तेज किए गए हैं। वहीं परिजन लगातार चिंता में...