उन्नाव, जून 7 -- सफीपुर। कस्बा के एक मोहल्ला से दो दिन पहले मां के साथ छत पर सोई युवती सीढ़ी के रास्ते उतर कर युवक के साथ कहीं चली हो गई। घटना सीसी कैमरे के फुटेज में कैद हो गई। जिसके आधार पर युवती के मामा ने युवक सहित छह अन्य लोगों के विरुद्ध बहला कर भगा ले जाने का आरोप लगा केस दर्ज कराया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कस्बा के एक मोहल्ला के रहने वाले युवक ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया किउसकी बहन व दो भांजियां उसके साथ रहती है। 4 जून की रात उसकी बहन और दोनों भांजियां छत पर सोई हुई थी। तभी सफीपुर ग्रामीण के खादिम अलीखेड़ा गांव निवासी रामकिशन राठौर का बेटा आदर्श अपनी मां, दो बहनों और कस्बा के ही सोहरवा तालाब मोहल्ला निवासी राजेश पुत्र छोटई व स्टेशन रोड निवासी निखिल गौड़ पुत्र राम प्रकाश के सहयोग से घर के बाहर सीढ़ी...