लखनऊ, नवम्बर 19 -- गोमतीनगर इलाके में डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करने वाली युवती को दो दोस्तों ने रास्ते में रोक लिया और बाल पकड़कर सरेराह थप्पड़ मारे, अभद्रता की। गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। विशालखंड क्षेत्र की एक युवती डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करती है। युवती का आरोप है कि मंगलवार को वह ड्यूटी पर जा रही थी। तभी रास्ते में कमता कल्याणी बिहार निवासी श्रीकांत मोदी अपने दोस्त नीरज मिश्रा व एक अज्ञात युवक के संग मिलकर उसे रोक लिया। आरोप है कि तकरार करते हुए उसने बाल पकड़ कर खीचा और कई थप्पड़ जड़ दिए। आरोपियों ने युवती का मोबाइल भी छीन कर तोड़ दिया और अश्लील हरकत भी की। पीड़िता ने घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...