रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- सितारगंज। शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक युवती ने एक युवक पर केस दर्ज कराया है। ग्रामीण क्षेत्र की युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि किच्छा निवासी गौरव कुमार गौड़ उसे पिछले दो साल से परेशान कर रहा था। छह जुलाई को कोतवाली पुलिस के समक्ष राजीनामा से मामले को निपटा दिया था। आरोप लगाया कि चार सितंबर को गौरव ने उसके मंगेतर की भांजी को मैसेज कर उसके चरित्र के संबंध में अनाप-शनाप बातें लिखी। साथ ही, शादी नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपी पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...