बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले से पड़ौस में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक अपने चचेरे भाईयों की मदद से ले गया। पीड़ित पिता ने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में एक मोहल्ला निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करता है। 10 सितंबर की शाम को वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक दुकान से सामान लेने गया था। उसी दौरान पड़ौस में रहने वाला आरोपी अमन उसकी 19वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया। उसकी पुत्री को ले जाने में आरोपी अमन व उसके चचेरे भाई शाह आलम, रिहान निवासी गांव ढकौली का भी सहयोग रहा है। आरोपी उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गए हैं। पीड़ित ने अपनी पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताते हु...