शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- बंडा, संवाददाता। बंडा में पुराने मुकदमे में राजीनामा न देने पर एक युवती को धमकी देने का मामला सामने आया है। करीब तीन महीने बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला मुरादपुर की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसने 15 मई को खानका गोटियां निवासी रवि मोहम्मद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी जेल भी गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद वह लगातार युवती पर राजीनामा करने का दबाव बनाने लगा। युवती के अनुसार, 29 अगस्त को जब वह अपने खालू जियाउद्दीन के घर जा रही थी, तभी आरोपी ने रास्ते में रोककर धमकी दी कि अगर उसने राजीनामा नहीं किया तो उसका गलत वीडियो वायरल कर देगा, जिससे उसकी बदनामी होगी। युवती का कहना है कि राजीनामा से इंकार करने पर आरोपी ने जान से मा...