बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पूर्व युवती को घर से जबरन ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस टीम ने किशोरी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पिता ने अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। शनिवार को पुलिस महिला टीम प्रभारी साधना यादव के नेतृत्व में आरोपी सूफियान निवासी थाना वार्ड खानपुर को गायब किशोरी के साथ गालिमपुरा चौराहे से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सूफियान को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...