पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पूरनपुर। भाई और पिता के साथ मिलकर एक युवक दूसरे समुदाय की युवती को बहला फुसलाकर लेकर चला गया। उसके दोस्त ने युवती के परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मां ने युवती के साथ अप्रिय घटना होने के आशंका जताते हुए शिकायत की। पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि 20 नवंबर को उसकी पुत्री को सचिन पुत्र तिलक राम, तिलक राम पुत्र कमले प्रसाद, कृष्णा उर्फ पांडे पुत्र तिलक राम निवासी टांडा गुलाब राय बहला कर लेकर चले गए। इसमें आरती पत्नी रवि प्रकाश निवासी गांव महादेव थाना सेहरामऊ ने सहयोग किया। युवती के परिजनों ने काफी खोजबीन की तो उन्हें युवती के सचिन के साथ जाने के बारे में पता चला। परिजनों ने युवक के पिता तिलक राम से शिकायत की। उन्होंने संतोषज...