बागपत, जून 4 -- क्षेत्र के एक गांव स्थित मंदिर में एक पुजारी रहता है। आरोप है कि वह गांव की एक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। युवती जब से घर से गायब है, परिजन उसकी तलाश में भटक रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने थाने पहुंचकर पुजारी के खिलाफ तहरीर दी है और युवती की जल्द बरामदगी की मांग की है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिली है। प्रारंभिक जांच में युवती बालिग है। दोनों की तलाश की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...