पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री को तीन नवंबर को सुबह तीन बजे दिव्यांशु शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला निवासी ग्राम नारायणपुर सर्वा थाना अतरौली जिला हरदोई बहलाफुसलाकर लेगया है। आरोपी उसकी पुत्री से फोन पर लगातार बातचीत कर रहा था। पिछले साल शहर में लगे एक मेले में आरोपी ने आइसक्रीम की दुकान लगाई थी। वहां पर उसकी पुत्री भी गई थी। जहां दोनों की जानपहचान हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...