इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- जसवंतनगर। क्षेत्र के एक गांव की महिला ने दूसरी महिला पर बेटी को अपने साथ ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि 8 नवंबर की शाम करीब 4:30 बजे दीपा चौहान निवासी ग्राम अंडावली थाना बलरई उसके घर आई थी। 19 वर्षीय बेटी को अपने साथ लेकर चली गई। उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन बेटी और दीपा दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और युवती की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...