अमरोहा, अगस्त 19 -- गजरौला। एक युवती को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक रविवार को वृंदावन से लौटे थे। दोनों के बीच सोमवार को एक युवती को लेकर झगड़ा हो गया। बताते हैं कि युवती को दोनों अपनी महिला मित्र बता रहे थे। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया व थाने ले आई। बृजघाट पुलिस चौकी इंचार्ज नितेंद्र वशिष्ठ ने झगड़ा करने वाले दोनों आरोपियों की शांतिभंग करने के आरोप में चालान करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...