फिरोजाबाद, नवम्बर 23 -- थाना सिरसागंज में एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है कि एक युवक उसको रास्ते में रोककर परेशान करता है। बात करने के लिए दवाब बनाता है। जब मना करती है तो आरोपी जान से मारने की धमकियां देता है। युवती नगला मदे की रहने वाली है। उसका कहना है कि गांव अहमदपुर का सुरेंद्र पुत्र राजू उसको अब आएदिन परेशान कर रहा है। वह सुरेंद्र को जानती है। आरोपी द्वारा उसको अपने काम करने के लिए जाते समय रास्ते में रोकना और उससे बात करने के लिए दवाब बनाना आम बात हो गई है। आरोपी से जब कहा कि वह उसको रास्ते में रोकना बंद करे तो आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दे डाली है। आरोपी की हरकतों को लेकर वह परेशान हो चुकी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...