बुलंदशहर, जुलाई 23 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर जाती युवती को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की गई और विरोध करने पर मारपीट करते हुए सड़क पर ही रोककर बंधक बना लिया। इसका पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और लड़की को छुड़ाया। पीड़िता घटना के बाद से दहशत में है। देहात पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में पीड़ित पक्ष ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 21 जुलाई की दोपहर 20 वर्षीय पीड़िता अपने घर से एक रिश्तेदार के घर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में आरोपी फारूक ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। वहां पर मौजूद दूसरे आरोपी हसीन द्वारा भी छेड़छाड़ की गई। आरोपी फारूक ने विरोध करने पर पीड़िता को थप्पड़ मारा और वहीं पर रोकते हुए बंधक बना लिया। इसका पता चलने पर पीड़ित प...