अररिया, मई 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय एक युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर लड़की के पिता ने युवक सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। लड़की के पिता ने बताया कि 14 मई को वे अपने परिवार के साथ बाहर गये हुए थे। मेरी बेटी आंगन में अकेली थी। इस बीच मौका पाकर डहुआबाड़ी के मो इश्तियाक बहला फुसला कर व अन्य कई तरह का प्रलोभन देकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। जब देर शाम हमलोग घर आये तो आंगन में बेटी को नहीं देख कर खोजबीन करने लगे। खोजबीन के क्रम में पता चला कि मो इश्तियाक ही मेरी बेटी को लेकर भागा है। यही नहीं घर में रखे 20 हजार रुपया व 20-25 भरी चांदी भी अपने साथ ले गई है। मेरी बेटी को भगाने में मो सारफिन, मो असीक, मो सिद्दिक नूरेसाा खातुन, सकीर...